ऑपरेशन सिंदूर, आतंक और आतंकवादियों पर करारा प्रहार – डॉ. सलीम राज

रायपुर। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त कर एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति और निर्णायक प्रतिक्रिया को दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राजने इस सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने यह दिखा दिया है कि अब भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। यह नया भारत है, जो आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना के वीर जवानों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल आतंकवादियों को करारा जवाब देने का प्रतीक है, बल्कि देश की सुरक्षा और न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

भारतीय सेना की 25 मिनट की सटीक रणनीति में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि अब देश किसी भी हमले का जवाब ताकत और कौशल से देगा। यह सैन्य अभियान हर नागरिक को यह एहसास दिलाता है कि भारत अब सिर्फ़ चेतावनी नहीं देता, बल्कि कार्रवाई भी करता है! पूरा देश इस साहसिक अभियान पर गर्व महसूस कर रहा है और सेना के वीर जवानों के शौर्य को नमन कर रहा है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18