रायपुर 10, मई 2025 : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के समस्याओं का त्वरित समाधान करना और पात्र हितग्राहियों को पारदर्शी ढंग से शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
सुशासन तिहार के पहले चरण में जिले के आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु समाधान शिविर का शुभारंभ हो चुका है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों से प्राप्त आवेदनों की आवश्यक जांच कर उनकी मांग को पूरा किया जा रहा है और समस्याओं का निराकरण किया जा रही हैं।
इसी क्रम में मत्स्य पालन विभाग द्वारा मत्स्य कृषकों से विभिन्न मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए मत्स्य पालकों को मछली जाल प्रदाय किया गया है। कोंडागांव जिले के केशकाल विकास खण्ड के ग्राम खालेमुरवेण्ड में आयोजित समाधान शिविर में विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने दो मत्स्य कृषकों श्री घासीराम कोरेटी ग्राम चिपरेल और श्री जागेश कुमार मंडावी ग्राम बंजोड़ा को मछली पकड़ने हेतु मछली पालन विभाग द्वारा जाल का वितरण किया गया।
श्री घासीराम ने बताया कि वे ग्राम चिपरेल के रहने वाले हैं और तालाब के 0.20 हेक्टेयर रकबे में मछली पालन का कार्य करते हैं। इसी प्रकार ग्राम बंजोड़ा निवासी श्री जागेश कुमार ने बताया कि गांव में एक एकड़ का तालाब है, जिसमें मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मांग पूरी होने पर मत्स्य पालकों ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे उन्हें मछली पालन कार्य को आगे बढ़ाने में बहुत राहत मिलेगी।
सुशासन तिहार में आमजनों के समस्याओं एवं मांगों पर समयबद्ध निराकरण से नागरिकों को बहुत राहत मिल रही हैं। छत्तीसगढ़ शासन की इस पहल से ग्रामीणजनों के समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही हो रहा है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18