रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की माननीय अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा द्वारा अपने बस्तर प्रवास के दौरान विभागीय अधिकरियों की बैठक ली गई। जिसमें आयोग की अनुशंसाओ पर आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गए साथ ही बाल कल्याण समिति को अध्यक्ष सदस्यों को संस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने हेतु स्कूलों में आवश्यक मूल भूत सुविधाएं बच्चों को मिल रही है या नही इस हेतु शिक्षा विभाग को आवश्यके कार्यवाही के लिए निर्देशित करने कहा गया,
श्रम विभाग में रेस्क्यू किये गए बालको और उनके परिवार के पुनर्वास हेतु एकल खिड़की की व्यवस्था प्रारम्भ कर उन्हें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में विभागीय अधिकरियों के साथ साथ स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सदस्य भी उपस्तिथ रहे। बैठक के पश्चात माननीय अध्यक्ष द्वारा जिले में संचालित बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं बाल गृह का निरीक्षण कर वहां रह रहे बालको से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी रुचि एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संस्था की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त कर बच्चों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़कर कार्य करने तथा बच्चों की नियमित काउंसलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमंत साहू, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ विजय शर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पाणिग्राही एवं संस्था के स्टॉफ उपस्थित रहे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18