रायपुर, 21 मई, 2025-उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए एक सुनियोजित ऑपरेशन में देश को नक्सलवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इस ऑपरेशन में सीपीआई-माओवादी के महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ “बसवराजु” सहित 27 खूंखार माओवादी मारे गए हैं।
उन्होंने बताया कि नक्सल संगठन में “महासचिव” का पद सर्वोच्च होता है और पिछले 30 वर्षों में यह पहला अवसर है जब इतनी ऊँचे स्तर के माओवादी नेता का खात्मा हुआ है। यह हमारे जाबांज जवानों के साहस, पराक्रम और अदम्य शौर्य का परिणाम है।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह सफलता माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और स्पष्ट रणनीति का प्रतिफल है, जिनके मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी समर्पण भावना से कार्य कर रही हैं।
उपमुख्यमंत्री ने समस्त सुरक्षाबल के जवानों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में राज्य सरकार मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ और देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के संकल्प की ओर तेज़ी से बढ़ रही है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18