धोबी समाज कर रहे है समाज के लोगों से कोरोना टीका लगाने की अपील

बलौदाबाजार/मुंडा -धोबी समाज भी छत्तीसगढ़ को कोविड-19 कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए समाज के लोगों को वैक्सीन लगाने प्रेरित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम रजक केंद्रीय अध्यक्ष झड़ीराम कन्नोजे उपाध्यक्ष शंकर रजक मनोज निर्मलकर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जिलाअध्यक्ष निर्मला रजक जीवनलाल कनोजे सुरेश कनौजे अशोक निर्मलकर पन्ना रजक तिलक कन्नौजे धनेश्वर निर्मलकर प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक बालकुमार रजक पुनीतराम रजक पोषण रजक जनक रजक लोकेश कनौजे त्रिलोचन रजक ईश्वर रजक मोतीलाल निर्मलकर मान सिंह निर्मलकर रामजी रजक द्वारिका रजक रामकुमार रजक मोतीलाल कनोजे नारायण निर्मलकर राजेंद्र निर्मलकर सुमंत कनौजे पंचराम रजक जनीराम रजक श्यामता प्रसाद रजक हार्दिक रजक मुनीष निर्मलकर खगेश निर्मलकर अरुण कनौजे चेतन कन्नौजे अश्वनी रजक हेतराम रजक डोमार रजक घनाराम रजक धनुष निर्मलकर उमाशंकर जितेंद्र कनोजे उदे राम रजक प्रेमलाल कनौजे सहित समाजिक पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 कि इस महामारी से बचाव व सुरक्षा के लिए समाज के प्रत्येक सदस्यों को खुद को एवं अपने परिवार के साथ साथ पड़ोसियों को भी सुरक्षित रखने के लिए कोरोना का टीका लगवाना अति आवश्यक है। कोरोना टीका लगाकर सुरक्षित रहे और शासन प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें। कोरोना का टीका लगाने से कोरोना का चैन टूट जाएगा और कोरोना से सभी को राहत मिलेगा। कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने में छत्तीसगढ़ सहित पूरे विश्व में वैक्सीन कारगर साबित हो रहा है। वैक्सीन लगाने वालों पर संक्रमण का उतना असर नहीं होता जितना वैक्सीन नहीं लगाने वालों पर हो रहा है। इसलिए शीघ्र ही नजदीकी टीकाकरण केंद्र एवं ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे टीकाकरण शिविर में जाकर वैक्सीन लगवाएं और स्वस्थ एवं सुरक्षित भारत बनाने में समाज के लोग अपनी योगदान दें।