रायपुर, 01 जुलाई 2025 : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आमजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। यह योजना न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रही है, बल्कि बिजली बिल जैसी बड़ी चिंता से भी आम लोगों को राहत दिला रही है। सरगुजा जिले में इस योजना का प्रभाव स्पष्ट रूप से नजर आने लगा है, जहां अनेक परिवार अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर लाभान्वित हो रहे हैं।
अम्बिकापुर निवासी श्री प्रदीप छिकारा भी इसी योजना से लाभ उठाने वाले नागरिकों में शामिल हैं। उन्होंने अप्रैल माह में अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित कराया। श्री प्रदीप बताते हैं कि उनका परिवार बड़ा है, जिससे बिजली की खपत काफी अधिक होती है। पहले उन्हें हर महीने लगभग 7 से 8 हजार रुपये तक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन सोलर पैनल लगने के बाद से उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है।
उन्होंने कहा कि सोलर पैनल ने न केवल बिजली बिल की समस्या से राहत दी है, बल्कि अब बिजली कटौती से भी छुटकारा मिल गया है। श्री प्रदीप ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को एक सराहनीय और दूरदर्शी पहल बताया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा न केवल आर्थिक रूप से लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है।
श्री प्रदीप ने बताया कि उन्होंने अपने सगे-संबंधियों को भी इस योजना के लाभ बताए हैं और उन्हें इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जो पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रभावी कदम है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18