हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट” का आयोजन 4 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को

रायपुर । नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स इंडिया (NAR-India), छत्तीसगढ़ रियल्टर्स एसोसिएशन (CGAR) एवं रायपुर रियल्टर्स एसोसिएशन (RAR) के संयुक्त तत्वावधान में “हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट” का आयोजन 4 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, होटल हयात, मैग्नेटो मॉल, रायपुर में किया जा रहा है।

NAR-India के माननीय मानद सचिव श्री विकास अग्रवाल जी ने जानकारी दी कि यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन अविनाश ग्रुप द्वारा प्रायोजित है एवं नया रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस भव्य सम्मेलन में देशभर से 200 से अधिक प्रमुख रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स की उपस्थिति रहेगी, जिनमें शामिल हैं:

NAR-India के गवर्निंग बॉडी सदस्य, 36 शहरों के अध्यक्ष एवं सचिव, प्रमुख डेवलपर्स, ब्रोकर्स, सलाहकार और निवेशक

NATIONAL

प्रस्तावित विशिष्ट अतिथिः

टीम NRDA

सुमंत रेड्डी जी- चेयरमैन, NAR-India

तरुण भाटिया जी वाइस चेयरमैन एवं ग्लोबल एम्बेसडर, NAR-India

CIATIONOF

अमित चोपड़ा जी अध्यक्ष, NAR-India

सम्मेलन के प्रमुख बिंदुः

REALTORS-INDIA

नया रायपुर में निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुतियाँ

NRDA अधिकारियों के साथ संवाद सत्र

टियर-2 और टियर-3 शहरों में लक्ज़री सेगमेंट व रियल एस्टेट के अवसरों पर पैनल चर्चा

राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग सत्र

इस सम्मेलन में NAR-India एवं NRDA के बीच संभावित द्विपक्षीय साझेदारी पर भी चर्चा की जाएगी, जिसका उद्देश्य नया रायपुर को राष्ट्रीय एवं वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना है।

हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 के प्रमुख संयोजकगणः

विकास अग्रवाल मानद सचिव, NAR-India

विशाल नारंग हेड, सेंट्रल ज़ोन, NAR-India

मनीष टिकरिया वाइस चेयरमैन, CGAR

बृजेश पटेल अध्यक्ष, CGAR

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

कृष्णकांत डोये – उपाध्यक्ष, RAR

अमित डोये – सचिव, RAR