रायपुर। छत्तीसगढ़ कराते संघ द्वारा 33वीं नेशनल कराते चैम्पियनशिप का आयोजन 17, 18, 19 अगस्त 2025 को अग्रसेन धाम लाभांडी रायपुर में आयोजित होगी। इस चैन्पिशनशिप में सिनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के लगभग 800 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए एक पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया है कि नेशनल चैम्पियनशिप के प्रथम दिवस 17 अगस्त को खिलाड़ियों का पंजीयन के पश्चात रेफरी कौशिल द्वारा टेक्नीकल सेमीनार एवं रेफरी परीक्षा का आयोजन होगा। द्वितीय दिक्स 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह के पश्चात् सब जूनियर वर्ग का स्पर्धा होगी जो क्रमशः 19 अगस्त शाम तक चलेगी एवं पुरुस्कार वितरण प्रत्येक दिवस शाम को किया जायेगा ।
श्री अग्रवाल ने आगे बताया है कि चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का आवास एवं भोजन व्यवस्था भी अग्रसेन धाम में की जायेगी। देशभर के विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के लिये रेल्वे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ कराते संघ द्वारा वाहन व्यवस्था की जायेगी एवं अग्रसेन धाम पहुंचने पर खिलाड़ियों एवं अधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत होगा ।
आयोजन के दौरान खिलाड़ियों के लिये प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। नेशनल चैम्पियनशिप के आयोजन की तैयारी के लिये छत्तीसगढ़ कराते संघ द्वारा लगातार बैठक कर विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
ऑल इण्डिया कराते हूँ फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कराते संघ के सचिव अजय साहू ने बताया है कि भारत में कराते की शुरुवात ऑल इण्डिया कराते डू फेडरेशन के द्वारा 1976 में किया गया था तथा भारत सरकार द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (NSF) के रूप में मान्यता मिलने वाली पहली संस्था है जो कि वर्तमान में भी कराते खेल के हित में कार्यरत है।
33वीं नेशनल कराते चैम्पियनशिप के दौरान ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें आगामी कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की जायेगी। संस
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
आज के इस पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ कराते संघ के उपाध्यक्ष ओ. पी. शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश देसाई, विवेकानंद भट्टाचार्य, नीलेश बुधमट्टी, शीला गुप्ता, योगेश राजकोटिया, हरीश गंगवानी, नेहा पुरोहित, निशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे ।