रायपुर। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 16 जुलाई से 20 जुलाई तक किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा ने बताया कि आज इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव संगठन मंत्री श्री पवन सायं, खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा , राष्ट्रीय अध्यक्ष वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन संतोष कुमार अग्रवाल, श्री सुभाष राव, श्री नमित जैन, श्री मनीष मंडल, श्री मुरली शर्मा, किकबॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी सर्वश्री अभिषेक जैन, कार्तिक डाकुआ, संजय यादव, पुष्पेंद्र गुर्जर सहित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात सभी राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपने राज्य की नाम पट्टीका के साथ पुलिस बैंड की धुन पर शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। फेडरेशन के नियमानुसार रेफरी कोच एवं खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेल खेलने एवं खिलाने की शपथ ली। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन से सभी खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया। इसके पश्चात् पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्र गान किया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि आज पहले दिन म्यूजिकल फार्म्स एवं पॉइंट फाइटिंग इवेंट की क्वालिफिकेशन मैचेस चल रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का कल से सुबह 10:00 बजे से अगला मुकाबला शुरू होगा।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18