नई दिल्ली(SHABD): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर बहस में हिस्सा लिया। पीएम ने आतंक के अड्डों को मिनटों में मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेनाओं की सराहना की। पीएम ने कहा कि भारत ने अपने लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल किए।
उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी सेना आतंकियों के बचाव में आई तो भारतीय सेनाओं ने उसे भी धूल चटा दी। भारत के जोरदार हमलों के बाद पाकिस्तान सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया। पीएम ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पाकिस्तान भी जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है। पीएम ने दोहराया कि पाकिस्तान ने दुस्साहस की अगर कल्पना की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी पर सवाल उठाए।
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिन्दूर को तमाशा बताने वाले कांग्रेस सदस्य के बयान की याद दिलाई। पीएम ने इसे पहलगाम हमले के पीड़ितों का अपमान बताया। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो गई है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस और पाकिस्तान की मांग एक जैसी है। प्रधानमंत्री ने पहले की कांग्रेस सरकारों की वो नीतियां याद दिलाईं जिनसे देश को नुकसान उठाना पड़ा। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद जो फैसले लिए गए उसकी सज़ा देश आज तक भुगत रहा है।
पीएम ने पीओके और अक्साई चीन पर कांग्रेस की गलतियों का जिक्र किया। पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी सरकारों में आतंक को फलने फूलने दिया। पीएम ने इसके पीछे कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति को बड़ा कारण बताया। यूपीए सरकार के दौर की याद दिलाते हुए पीएम ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के सदस्यों से कहा कि वो एक परिवार के दबाव में आकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का सिलसिला बंद करें। पीएम ने पाकिस्तानी आतंक को बेनकाब करने के लिए दुनियाभर के देशों में गए प्रतिनिधिमंडलों की भी प्रशंसा की।