भारत-पाक सीजफायर किसी के कहने पर नहीं हुआ- अमित शाह

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव के दौरान तीनों आतंकियों के सिर में गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया

नई दिल्ली (SHABD): राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए बताया कि पहलगाम हमले के बाद उन्हें देश भर से ढेरों संदेश मिले। खासतौर से उनमे पहलगाम पीड़ितों के संदेश थे जिनमे मांग की गई थी कि आतंकियों को ढूंढकर उनके सिर में गोली मारी जाए।

गृहमंत्री ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने वैसा ही किया। ऑपरेशन महादेव के दौरान तीनों आतंकियों के सिर में गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।

विपक्ष ने ऑपरेशन महादेव के नाम पर भी सवाल उठाए थे लिहाजा इसका जवाब भी गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिया। उन्होंने कहा कि इसका संबंध किसी धर्म से नहीं है। ये नाम खुद सुरक्षा बलों ने दिया है ना कि बीजेपी ने।

राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा कि मैं सदन में खड़े होकर वादा करता हूं कि कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होकर रहेगा।

गृह मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर किसी के कहने पर नहीं हुआ बल्कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ से अनुरोध किया तब हुआ।

गृह मंत्री ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि हिंदू टेररिज्म का शिगूफा किसने छेड़ा। साथ ही दावा किया कि हिंदू कभी टेररिस्ट नहीं हो सकता। गृह मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि जब भी भारत का इतिहास लिखा जाएगा तो मोदी युग को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18