रायपुर, छत्तीसगढ़ 31 जुलाई 2025- छत्तीसगढ़ एक बार फिर अपनी असाधारण प्रतिभाओं के दम पर राष्ट्रीय पटल पर चमक उठा है। दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित Mr. Miss. Mrs. India International Cosmos प्रतियोगिता में रायपुर की श्रीमती स्वाति जलाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। वहीं, 9 वर्षीय नन्हे लेखक कृदय हलधर को भी इसी मंच पर उनकी साहित्यिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
स्वाति जलालः मातृत्व और महत्वाकांक्षा का संगम
मातृत्व और पेशेवर जीवन के बीच शानदार संतुलन कायम करते हुए, श्रीमती स्वाति जलाल ने अपनी अदम्य भावना का परिचय दिया है। दो बच्चों, 8 वर्षीय वीरवीर सिंह सतपथी और 8 माह के समरदित्य सिंह सतपथी की माँ, स्वाति ने पुणे से हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है और वर्तमान में सेवा उद्योग में कार्यरत हैं। 2014 से रायपुर में निवासरत स्वाति ने देश भर से आई सैकड़ों महिलाओं के बीच अपनी अलग पहचान बनाई और ताज जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। उनकी यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने का साहस रखती हैं।
कृदय हलधरः एक युवा लेखक का उदय
9 वर्षीय कृदय हलधर ने अपनी पुस्तक “An Adventure to get diamonds” के लिए सम्मान प्राप्त कर सभी को चकित कर दिया। ब्रिबूक (BriBooks) द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक ने उन्हें ‘प्लेटिनम स्टार यंग ऑथर’ का खिताब दिलाया है। राष्ट्रीय युवा लेखक मेला 2024 में 64वीं रैंक, ब्रिबूक में शहर में प्रथम स्थान, और राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर कृदय ने साबित कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। कृदय की माता, श्रीमती श्रुति हलधर, जो स्वयं छत्तीसगढ़ के लिए दो ताज जीत चुकी हैं और ‘मिसेज छत्तीसगढ़ रनर अप’ तथा ‘डीवा मिसेज इंडिया’ जैसे खिताबों से सम्मानित हैं, इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
वैदेही अपराजिता अवार्ड आल इंडियाः सशक्तिकरण का पर्याय
इन राष्ट्रीय उपलब्धियों के पीछे वैदेही अपराजिता अवार्ड आल इंडिया का अथक योगदान रहा है। यह संगठन छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वैदेही ग्रुप महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करता है, उनकी उपलब्धियों का सम्मान करता है, और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करता है। पायल नागरानी के नेतृत्व में, वैदेही अपराजिता अवार्ड आल इंडिया महिलाओं को उद्यमिता, कला, शिक्षा और सामाजिक कार्यों में आगे बढाने के लिए निरंतर कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रेरणादायक मंच आयोजित करता रहा है।
जिया एसोसिएट एंड लॉ फर्मः न्याय और महिला अधिकारों की ध्वजवाहक
वैदेही की लीगल एडवाइजर, एडवोकेट जया गुप्ता, जो ज़िया एसोसिएट एंड लॉ फर्म की संस्थापक भी हैं, पिछले एक वर्ष से वैदेही के साथ मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। ज़िया एसोसिएट एंड लॉ फर्म छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख कानूनी फर्म है, जिसने सबसे कम समय में सर्वाधिक दर्ज निर्णयों और एक वर्ष में 100 केस जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह फर्म आपराधिक कानून, POCSO, बलात्कार और हत्या जैसे संवेदनशील मामलों में विशेषज्ञता रखती है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
जया गुप्ता के नेतृत्व में 20 सहयोगी और 10 जूनियर अधिवक्ताओं की टीम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी रही है। यह फर्म महिलाओं को कानूनी सलाह, निःशुल्क परामर्श और जागरूकता शिविरों के माध्यम से सशक्त बनाती है। घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ त्वरित कानूनी सहायता प्रदान करके, ज़िया एसोसिएट एंड लॉ फर्म ने छत्तीसगढ़ में कानूनी उत्कृष्टता का एक नया मानदंड स्थापित किया है। आज प्रेस क्लब, रायपुर में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाति जलाल, कृदय हलधर, जया गुप्ता और वैदेही ग्रुप अपनी उपलब्धियों और अनुभवों को साझा करने के लिए उपस्थित हैं। यह अवसर छत्तीसगढ़ की समृद्ध प्रतिभा और उसके उज्जवल भविष्य का एक जीवंत प्रमाण है।