लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के लिए 39 स्कूलों का चयन

शाहजहांपुर(SHABD) :शाहजहांपुर में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की शिक्षा को रोचक और व्यावहारिक बनाने के लिए लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के तहत 39 स्कूलों का चयन कर प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इसमें छात्र-छात्राओं को चार ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को प्रभावशाली और रोचक बनाने के लिए कार्यक्रम को शुरू किया गया है।

इसमें शिक्षक बच्चों को किताबों से पढ़ाएंगे, साथ ही प्रयोग और गतिविधियों के माध्यम से सिखाएंगे। इसके लिए स्कूलों में लैब भी बनाई गई है। इसमें इंजीनियरिंग एवं वर्कशॉप, एनर्जी एंड एनवायरमेंट, एग्रीकल्चर नर्सरी एवं गाइनिंग, होप एंड हेल्प के तहत बच्चों को जानकारी दी जाएगी।बच्चों की प्रयोगशाला के लिए टूल परियोजना से भेजे गए हैं। इसके जरिये छात्र-छात्राओं को ट्रेडों में पारंगत करने की तैयारी है। इस कार्य के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था। बीएसए ने स्कूलों में प्रतिदिन प्रशिक्षण के लिए शेड्यूल तय करने के निर्देश दिए हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18