हाईटेंशन तारों की चपेट में आई कांवड़ियों की ट्रॉली, दो की मौत, 3 घायल

शाहजहांपुर , August 6, 2025 (SHABD):शाहजहांपुर के कुंडरिया गांव में हाइटेंशन लाइन के लटकते तारों से कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई। करंट लगने से सुखबीर और जसवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के वक्त ट्रॉली को दूसरी जगह खड़ा किया जा रहा था। ट्रॉली में डीजे लगाने का काम चल रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।

सीओ जलालाबाद अजय राय ने बताया कि अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे उसमें करंट उतर आया। झटका लगते ही कई लोग ट्रॉली से नीचे गिर पड़े। दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन झुलसे युवकों को अस्पताल भेजा गया है

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18