कन्नौज जिले में पर ब्लॉक वन क्रॉप कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कन्नौज 06 August 2025(SHABD): कन्नौज जिले में मंगलवार को उद्यान विभाग की ओर से सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स उमर्दा, सभागार में ब्लॉक वन क्रॉप कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्थव्यवस्था को ओ०टी०डी० के स्तर पर लाये जाने हेतु विकास खण्ड के लिए चयनित विशिष्ट औद्यानिक फसलों के प्रोत्साहन हेतु संगोष्ठी आयोजित हुई।

गोष्ठी में विकास खण्ड उमर्दा व हसेरन के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार, उप निदेशक उद्यान, कानपुर मण्डल ने की। मुकेश कुमार ने कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्डों हेतु चयनित विशिष्ट औद्यानिक फसल के गुणवत्तायुक्त उत्पादन, उपज के मूल्य संर्वधन, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, विपणन आदि दृष्किोण से उत्पादन को निर्यात योग्य बनाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की ।

कृषकों के द्वारा इस प्रकार से खेती करने से उत्पादन में गुणात्मक एवं मात्रात्मक वृद्धि की जा सकेगी, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था के वन ट्रिलियन डालर के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। जिला उद्यान अधिकारी सी०पी० अवस्थी ने उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

उन्होने कृषकों को सलाह दी कि प्रमुख औद्यानिक फसलों में नवीनतम तकनीकी का उपयोग कर उत्पादन की मात्रा एवं गुणवत्ता में सुधार किया जाये, जिससे कि उन्हे बाजार में अच्छे मूल्य प्राप्त हो सके। कृषि विज्ञान केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डा० अमर सिंह ने आलू की खेती के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया, उन्होने फसल अवशेष प्रबन्धन, बीज उपचार, मृदा परीक्षण, उर्वरक सन्तुलन तथा आलू की खेती में होने वाली बीमारियों और सहफसली खेती के बारे में विस्तार से कृषकों को जानकारी दी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18