चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बयान को भ्रामक और तथ्यहीन बताया

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी हमारे लोकतंत्र पर एटम बम वाले बयान को भ्रामक और तथ्यहीन बताया है।

नई दिल्ली(SHABD): लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी हमारे लोकतंत्र पर एटम बम वाले बयान को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने भ्रामक और तथ्यहीन बताया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर राहुल गांधी को अपने बयान पर भरोसा है, तो उन्हें वोटर लिस्ट में गड़बड़ी से जुड़ा एक शपथ-पत्र भरना चाहिए।

आयोग ने कहा कि यह शपथ-पत्र Registration of Electors Rules, 1960 के Rule 20(3)(b) के तहत भरना चाहिए और इसे कर्नाटक के CEO को गुरूवार शाम तक जमा करना जरूरी है। ताकि जरूरी कार्यवाही की जा सके।

चुनाव आयोग ने आगे कहा है कि यदि राहुल गांधी को अपने ही शब्दों पर विश्वास नहीं है, तो उन्हें ऐसे बेतुके निष्कर्ष निकालना बंद करना चाहिए और जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18