आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में किया कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन

मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ‘गुरुजी सेवा न्यास कैंसर केयर सेंटर’ का उद्घाटन किया। इस दौरान आरएसएस प्रमुख ने शिक्षा और स्वास्थ्य के व्यवसायीकरण पर चिंता व्यक्त की ।

File Photo :

Photo : rss.org

नई दिल्ली / इंदौर (SHABD): राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि स्वास्थ्य और शिक्षा जनसेवा के महान कार्य माने जाते थे लेकिन अब ये आम भारतीयों की पहुंच से बाहर हो गये हैं। इंदौर में ‘गुरुजी सेवा न्यास कैंसर केयर सेंटर’ के उद्घाटन के अवसर पर श्री भागवत ने स्वास्थ्य और शिक्षा के व्यावसायीकरण पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि कभी सेवा भाव और कर्तव्य से प्रेरित संस्थाएँ अब लाभ का सोचती हैं जिससे आम आदमी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह जाता है।

संघ प्रमुख ने कम लागत वाली समुदाय-आधारित स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के प्रति नए सिरे से प्रतिबद्धता का आह्वान किया और समाज से इन क्षेत्रों को बाजारीकरण से मुक्त करने और सामूहिक कल्याण के साधन के रूप में उनकी भूमिका को पुनर्स्थापित करने का आग्रह किया।

माधव सृष्टि स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत गुरुजी सेवा न्यास द्वारा संचालित इंदौर का नवनिर्मित कैंसर देखभाल केंद्र सभी के लिए समान चिकित्सा पहुँच की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सेवा के मूल सिद्धांतों पर आधारित इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को किफायती कैंसर उपचार प्रदान करना है। इस केंद्र में एलोपैथी, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, एक्यूपंक्चर और न्यूरोपैथी की सुविधा उपलब्‍ध होगी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18