साहिबगंज-सरकारी पाइप चोरी करते 16 गिरफ्तार,3 वाहन जब्त

साहिबगंज (SHABD) : साहिबगंज के बरहेट में बीते रात ग्राम झिमोली के ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। यह सूचना मिली कि झिमोली रोड के पास सरकारी जलापूर्ति कार्य हेतु गिराए गए लोहे के पाइप को कुछ अज्ञात लोग ट्रकों में भर रहे हैं।

बरहेट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी के दौरान यह पाया की एक अंतरजिला गिरोह द्वारा चोरी किया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्तियों को चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और 3 वाहनों को भी जब्त कर लिया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार गिरोह में चोरी का सरगना भी शामिल है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। बरहेट थाना में इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए 18 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18