स्वतंत्रता दिवस पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने किया ध्वजारोहण

रायपुर, 15 अगस्त 2025 : आजादी का 79वां पर्व जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की धुन पर सलामी ली। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षाेल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इस अवसर पर 13 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।

श्री साव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन कर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सम्मानित किया। शासकीय कार्यों एवं दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत 118 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले 10 वीं एवं 12 वीं की बच्चों एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूल के प्राचार्यों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

परेड में पहला स्थान सीनियर वर्ग में जिला महिला पुलिस बल, दूसरा स्थान नगर सेना पुरूष को मिला। जूनियर वर्ग में पहला स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन गर्ल्स में बिलासा गर्ल्स कॉलेज को मिला। दूसरा स्थान एनसीसी जूनियर डिवीजन ब्वॉय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर विद्यालय एवं तीसरा स्थान एनीसीसी सीनियर डिवीजन ब्वॉय जेपी वर्मा कॉलेज को मिला। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला ने पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरा स्थान एलसीआईटी के बच्चों ने और तीसरा स्थान डीपीएस तिफरा ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता संतोष कश्यप, संभाग आयुक्त श्री सुनील जैन, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18