श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर चौबे कॉलोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में सुबह से ही लगा रहा भक्तों का ताँता

रायपुर | श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर आज चौबे कॉलोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा । सुबह 10:00 बजे श्री कृष्णा का पंचामृत से अभिषेक व शृंगार कर पूजा अर्चना की गई । पूरे परिसर को आकर्षक फूलों व लाइट से सजाया गया था । मंदिर में बड़ी बड़ी बाँसूरी व मटकी लगाई गयी थी ।संध्या 8:00 बजे से मनोज शर्मा एंड पार्टी द्वारा कृष्ण-राधा के भजन द्वारा समा बांधा गया ।

जिसमे सजा दो घर को गुलशन सा, आरती कुंज बिहारी की, अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम, छोटी -छोटी गईया छोटे -छोटे ग्वाल, मेरी आपकी कृपा से, जो है अलबेला मद नैनो वाला, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, मच गया शोर सारी नगरी रे जैसे कई भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने व नाचने पर मजबूर कर दिया । यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा ।इस दौरान भक्तों का आना-जाना लगा रहा पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओ से खचाखच भरा रहा ।रात्रि 12:00 बजे प्रभु कृष्ण की आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद एवं छप्पन भोग लगाया गया ।

कार्यक्रम के दौरान जिंदल परिवार एवम् श्री हनुमान भक्त सेवा मंडल के सदस्य व्यवस्था संभालते रहे ।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18