प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं सुनीता लाल, बिजली बिल से मिला छुटकारा

रायपुर , 18 अगस्त 2025 :देश को स्वच्छ, किफायती और नवीकरणीय ऊर्जा की ओर अग्रसर करने वाली केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम जनता के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इस योजना के तहत गौरेला शहर के सुंदर नगर निवासी श्रीमती सुनीता लाल ने अपने घर पर सौर ऊर्जा को अपनाकर न सिर्फ आर्थिक बचत की है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

सुनीता लाल ने योजना के तहत अपने मकान की छत पर 2 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित करवाया है, इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार से 30 हजार रूपये की सब्सिडी प्राप्त हुई। सौर संयत्र लगने से उनका बिजली बिल शून्य हो गया है।

सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर सुनीता न केवल अपनी घरेलू जरूरतों की बिजली खुद पैदा कर रही हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर क्रेडिट भी अर्जित कर रही हैं। इससे उन्हें आर्थिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर राहत मिली है। इस पहल से प्रेरित होकर सुनीता ने अन्य नागरिकों से भी अपील की है कि वे प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं और अपने घर को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाएं।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, यह योजना हमारे जीवन में सुखद बदलाव लेकर आई है। आज हम न केवल बिजली बिल से मुक्त हैं, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी अपना योगदान दे पा रहे हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18