जिले में उपचारात्मक शिक्षण के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम के जिला नोडल द्वारा प्राचार्यों को दी गई जानकारी’

कोरिया 10 फरवरी 2022/ राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा कोविड-19 के समय विद्यालय बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में हुई क्षतिपूर्ति को पूर्ण करने हेतु राज्य के प्रत्येक जिले में विशेष कक्षा के द्वारा उपचारात्मक शिक्षण का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कडी में कोरिया जिले में उपचारात्मक शिक्षण के सफल क्रियान्वयन हेतु युद्धस्तर पर तैयारी कर जिले के सभी प्राचार्य एवं शिक्षकों के लिए सूचना प्रसारित की जा रही है।
शासकीय आ.कन्या उ.मा.विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला नोडल द्वारा सभी प्राचार्यों को अवगत कराया गया कि 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को चिन्हित कर सीजी पोर्टल में एंट्री करें तथा विद्यार्थियों का बेसलाइन एवं एंड लाइन टेस्ट किया जाये। इसके अतिरिक्त पृथक से समय निकालकर इन विद्यार्थियों को उपचारात्मक शिक्षण देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तिथिवार समय सीमा निर्धारित की गई है जिसे समय सीमा में पूर्ण करना सभी शिक्षकों एवं प्राचार्यों की जिम्मेदारी है। विद्यालयों में सतत मॉनिटरिंग हेतु पीएलसी एवं मॉनिटरिंग दल का भी गठन किया गया है। कार्यक्रम में उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम के जिला नोडल के रूप में व्याख्याता प्रियंका तिग्गा, मनीषा सोनवानी एवं सभी प्राचार्यगण उपस्थित रहे।