संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन; BJP सांसदों को व्हिप जारी; भारी हंगामे के आसार

अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2025, संविधान के 130वें संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश शासन संशोधन विधेयक को संसद की संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव रखेंगे।

File Photo

21 अगस्त, 2025 नई दिल्ली (SHABD): आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2025, संविधान का 130वाँ संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश शासन संशोधन विधेयक को संसद की एक संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव रखेंगे।

आज संसद के मानसून सत्र का आखिरी दिन है। आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2025, संविधान का 130वाँ संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश शासन संशोधन विधेयक को संसद की एक संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव रखेंगे।

इससे पहले, इन तीनों विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजने का प्रस्ताव कल लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया था। सूत्रों के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

इसके अलावा, अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर लोकसभा में चर्चा आगे बढ़ाई जाएगी। साथ ही, विभिन्न सांसद निजी विधेयक भी पेश करेंगे। आज, भाजपा ने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। गौरतलब है कि आईआईएम संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित हो चुका है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18