रायपुर :गुरुद्वारा गोबिंद नगर पंडरी रायपुर में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 10 बजे से कीर्तन, कथा, गुरमत ज्ञान व सरबत के भले की अरदास होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इसके बाद गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।
शाम का दीवान 7 बजे से रात 12 बजे तक कीर्तन, कथा, गुरमत ज्ञान के साथ सजेगा। देर रात अरदास के बाद श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व की खुशियां मनाई जाएंगी।
गुरुद्वारा कमेटी के इंद्रजीत सिंह चावला, कुलविंदर सिंह रखराज, बलविंदर सिंह अरोरा, मनिंदर सिंह रखराज, कृपाल सिंह हैहर, हरजिंदर सिंह संधू, जरनैल सिंह रंधावा, जसपाल सिंह हैहर ने बताया कि इस अवसर पर दरबार साहिब के हुजूरी रागी भाई कुलदीप सिंह जी और भाई सरबजीत सिंह जी श्री पटना साहिब वाले कीर्तन, कथा गुरमत ज्ञान से संगत को निहाल करेंगे। इनका सहयोग गुरुद्वारा गोबिंद नगर के भाई हरविंदर सिंह जी, भाई हरमिंदर सिंह जी तथा ज्ञानी अमर सिंह जी करेंगे।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने सभी से अपील की है कि वे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
स्थान: गुरुद्वारा गोबिंद नगर पंडरी रायपुर
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18