सफाई का निरीक्षण करने शहर की गलियों में घूमे कलेक्टर

रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने राजधानी शहर रायपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की प्रशासनिक तैयारियों का विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम रायपुर के प्रभारी आयुक्त अभिषेक अग्रवाल एवं अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी सहित सम्बंधित निगम अधिकारी भी उपस्थित थे।कलेक्टर कुमार ने नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने शहर की सफाई व्यवस्था को निरन्तरता से चुस्त – दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा नालियों और सड़कों के साथ ही डिवाइडरों को भी साफ सुथरा रखने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि नाले नालियों की प्रतिदिन सफाई के बाद वहां से निकला कचरा भी तत्काल उठा ली जाए। डिवाइडरों में लगे फ्लैक्स, बैनर और पोस्टरों को भी तत्काल निकाल ली जाए।

अमीनपारा से लोहार चौक एवं टिकरापारा सहित भाटागांव स्थित अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया साथ ही सार्वजनिक शौचालयों में सफाई व्यवस्था को भी परखा। कलेक्टर कुमार ने निरीक्षण के दौरान अमीनपारा में पाटा तोड़कर सफाई करवाने के कार्य को लेकर नगर निगम अधिकारियों को सराहा। इस दौरान नगर निगम एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 43 के क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर कलेक्टर कुमार से जनसमस्या का निवारण करवाने का अनुरोध किया, जिस पर कलेक्टर कुमार ने प्रभारी आयुक्त एवं अपर आयुक्त को स्थल निरीक्षण कर व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार जनसमस्या निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18