फ़िल्म का मुहूर्त – “RJ बस्तर” follow the sound of your dreams

रायपुर। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, समाज और नई सोच को बड़े परदे पर प्रस्तुत करने वाली फ़िल्म “R) बस्तर” का भव्य मुहूर्त 27 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से राजधानी रायपुर स्थित आलीशान होटल कोर्टयार्ड मैरियट में संपन्न होगा।

यह फ़िल्म PKS PRODUCTION के बैनर तले निर्मित हो रही है। फ़िल्म के निर्माता हैं पवन कुमार सिंह और निर्देशन की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं छत्तीसगढ़ के युवा एवं प्रतिभाशाली निर्देशक मनीष मानिकपुरी। जिन्होंने आलाप (हिंदी), मार डारे मया म और गुईयाँ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

फ़िल्म में दर्शकों को एक सशक्त और प्रेरणादायक कहानी देखने को मिलेगी, जो बस्तर की पृष्ठभूमि को रायपुर जैसे तेजी से मेट्रो की तर्ज पर विकसित हो रहे शहर से जोड़ती है। फिल्म बस्तर के एक गांव में रहने वाली लड़की गोमती की कहानी है जिसके सपने और आगे बढ़ने की ललक उसे बस्तर के हरे भरे जंगल से निकाल कर रायपुर जैसे कॉन्क्रीट जंगल में ला देती है।

प्रमुख कलाकारः

नेहा साहू…,.., जो गोमती का मुख्य किरदार कर रही हैं

चंदन राय,,,,,,, पंचायत फेम

चित्राशी रावत….. चक दे इंडिया और लक फेम

हर्ष राजपूत,…… स्टार प्लस के सीरियल नजर से चर्चा में आए

पुष्पेंद्र सिंह,,,,… छत्तीसगढ़ के शसक्त अभिनेता

संजय महानंद,.,.,.,., छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी के प्रसिद्ध अभिनेता

सुनील तिवारी….. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सशक्त अभिनेता

फ़िल्म के छायांकन की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं गौरव सदोरिया। संगीत सौरभ महतो का है और वहीं गीत देवेश तिवारी ने गढ़े हैं। फिल्म की कहानी मनीष मानिकपुरी ने लिखी है साथ ही पटकथा और संवाद मनीष मानिकपुरी और राजीव सराफ के हैं। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर पूनम सिंह और कार्यकारी निर्माता स्वाति मानिकपुरी हैं।

निर्माता पवन कुमार सिंह ने कहा कि इस फ़िल्म का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की धरती की विविधता और यहां के लोगों की भावनाओं को सिनेमाई रूप देना है। वहीं निर्देशक मनीष मानिकपुरी ने बताया कि फ़िल्म “RJ बस्तर” सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि एक सशक्त सामाजिक संदेश भी लेकर आएगी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

मुहूर्त अवसर पर फ़िल्म जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग, पत्रकार और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।