स्वदेशी अपनाएं भारत बनाएं अभियान की शुरुआत, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने शुरु किया राज्यव्यापी अभियान, वोकल फोर लोकल को मिलेगा बढ़ावा, स्वरोजगार के मिलेंगे अवसर।
27 AUG रांची (SHABD): स्वदेशी अपनाएं भारत बनाएं अभियान की शुरुआत रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने शुरु किया राज्यव्यापी अभियान एंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने राज्यव्यापी स्वदेशी अपनाएं भारत बनाएं अभियान की शुरुआत की है। काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने दुकानों में स्टीकर चिपकाकर अभियान की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेड इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी अपनाएं भारत बनाएं अभियान की शुरुआत की है। रांची से राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने की और विभिन्न दुकानों में जाकर स्टीकर चिपकाए और स्वदेशी सामानों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
रांची में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यावसायी वर्ग और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि देशवासियों के कदम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चले हैं। इसके लिए स्वदेशी वस्तुओं को खरीद-बिक्री जरूरी है।
इस अभियान का आमजनों ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि विदेशी सामानों का उपयोग न कर स्वदेशी सामानों का उपयोग करना चाहिए। ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।
सरकार के इस प्रयास से जहां एक ओर स्वदेशी सामानों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर वोकल फोर लोकल की आवाज बुलंद होगी और लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18