कुल्लू में भूस्खलन और ब्यास नदी की तबाही के बाद सैलानी और कामगार घर लौटने लगे

मौसम साफ होने के बाद पैदल और टैक्सी से सफर करते हुए घाटी से निकले सैलानी, बाहरी राज्यों के कामगार भी रवाना

28 अगस्त कुल्लू (SHABD):जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मंडी–कुल्लू और कुल्लू–मनाली सड़क मार्ग कई दिनों तक बंद रहे, जिससे सैलानी और बाहरी राज्यों के कामगार फंस गए थे। मौसम साफ होने के बाद अब वे अपने घर लौटने लगे हैं। कई सैलानी पैदल यात्रा कर रहे हैं और बीच-बीच में टैक्सी का सहारा ले रहे हैं। सैलानी अजय पाल और कामगार मोहम्मद आरिफ ने बताया कि भूस्खलन और ब्यास नदी की तबाही के कारण उनका सफर कठिन रहा और उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। प्रशासन सड़कों की मरम्मत कर रहा है, लेकिन हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं।

राजस्थान से मनाली आए अजय पाल का कहना है कि वह अपनी कंपनी की कांफ्रेंस के लिए 5 दिनों के लिए मनाली आए थे। लेकिन भारी बारिश के चलते वह यहां पर फंस गए और कॉन्फ्रेंस को भी रद्द करना पड़ा। मौसम साफ होने के बाद वह मनाली से कुल्लू की ओर निकले। लेकिन जगह-जगह भारी भूस्खलन के चलते उन्हें कई जगह पर अपना सफर पैदल ही तय करना पड़ा। ऐसे में यहां पर हो रहे भूस्खलन के चलते हालात काफी खराब हो गए हैं। वह काफी मुश्किल से कुल्लू पहुंचे और अब टैक्सी के माध्यम से वह मंडी की ओर जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वह पतलीकूहल में कारपेंटर का काम करते हैं। लेकिन बीते दिनों से यहां पर हालत काफी खराब हो गए हैं। बाढ़ और भूस्खलन के चलते उन्हें अब अपनी जान का भी खतरा बना हुआ है। पतलीकूहल से कुल्लू तक उन्हें कई जगह पर पीठ पर सामान ढोकर पैदल सफर तय करना पड़ा है। मोहम्मद आरिफ का कहना है कि यहां पर अब काफी समय तक हालात सुधर नहीं पाएंगे और सड़कों की हालत भी बेहतर नहीं हो पाएगी। ऐसे में वह यहां पर अपना काम छोड़कर वापस अपने घर की ओर जा रहे हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18