राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन

रायपुर, 29 अगस्त 2025 : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य शासन के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आज खेल से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कई सत्रों का आयोजन किया गया। रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित विभिन्न इंटर-एक्टिव सत्रों में विशेषज्ञों एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने राज्य की प्रतिभाओं को डाइट, फिटनेस, मेंटल हेल्थ, इन्जरी रिकवरी, पोषण और करियर से जुड़े मंत्र दिए। उन्होंने खिलाड़ियों के सवालों के जवाब भी दिए।

खेल और फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने स्पोर्ट्स इन्जरी, मेंटल हेल्थ, पोषण और खिलाड़ियों के लिए करियर के बारे में राज्य के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे, बैडमिंटन खिलाड़ी श्री श्रेयांश जायसवाल, फुटबाल खिलाड़ी सुश्री किरण पिस्दा तथा आईपीएल क्रिकेटर श्री शशांक सिंह के साथ विशेष सत्र में खिलाड़ियों ने सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न तरह की चुनौतियों से निपटने के गुर भी जाने।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ चर्चा के विशेष सत्र में आईपीएल क्रिकेटर श्री शशांक सिंह ने कहा कि मैदान में अपना सब कुछ झोंक देना चाहिए क्योंकि खिलाड़ी कुछ खोता नहीं है। वह या तो जीतता है या सीखता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों में अपार संभावनाएं हैं। यदि हम अच्छे से ध्यान दें तो यहां से कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल सकते हैं। राज्य के कई शहरों में विश्व स्तरीय सुविधाएं भी मौजूद हैं। यहां कुछ आवासीय खेल परिसर भी प्रारंभ किए गए हैं। खिलाड़ियों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए ये परिसर काफी महत्वपूर्ण हैं।

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्री श्रेयांश जायसवाल ने खिलाड़ियों से चर्चा के दौरान कहा कि खेलों में अनुशासन और निरंतरता बहुत जरूरी है। उच्च स्तर पर खेलने और जीतने के लिए शारीरिक फिटनेस के साथ ही मानसिक मजबूती आवश्यक है। इन्जरी से उबरने में सही डाइट की बड़ी भूमिका है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुश्री किरण पिस्दा ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी क्षमताओं और कौशल पर भरोसा रखें। सपने सच होते हैं, सपने जरूर देखें। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे कड़ी मेहनत करें। मेहनत ही आपको उस जगह पहुंचा सकता है जहां आप पहुंचना चाहते हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18