गर्व से स्वदेशी की भावना हमें फिट रहने और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी तरीकों को अपनाने के लिए अवश्‍य प्रेरित करेगी : डॉ. मनसुख मांडविया

नई दिल्ली (PIB):राष्ट्रीय राजधानी आज सुबह उस समय जीवंत हो उठी, जब प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के विशेष संस्करण का आयोजन किया गया।इसका नेतृत्व केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। यह कार्यक्रम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती पर उनके सम्मान में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय खेल उत्सव के समापन दिवस का हिस्सा था।

डॉ. मांडविया ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और इसे एक ऐसा आंदोलन बताया जो ‘‘भारतीयों को उनकी धरती से जोड़ता है, स्थिरता को बढ़ावा देता है और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करता है।’’ उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा: ‘‘तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह एक वास्‍तविक जन आंदोलन में बदल गया है। गांव के खेल के मैदानों से लेकर राष्ट्रीय स्टेडियमों तक, लगभग 30 करोड़ भारतीयों ने खेल, फिटनेस और मेजर ध्यानचंद जी की विरासत का उत्‍सव मनाया है। यह अभूतपूर्व भागीदारी भारत की बढ़ती खेल संस्कृति और फिटनेस को जीवन का एक हिस्सा बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साइकिल चलाना सिर्फ व्यायाम नहीं है, यह अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने का माध्‍यम है। इस तरह की सरल और टिकाऊ कार्य प्रणलियां हमारी आत्मनिर्भरता और जो हमारा है, उस पर गर्व करने के हमारे आदर्शों को दर्शाती हैं। गर्व से स्वदेशी की यह भावना हमें स्वस्थ और मजबूत रहने के स्वदेशी तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है, साथ ही एक स्वस्थ और आत्मविश्वासी भारत का निर्माण भी करती है।’’

इस पहल का राष्ट्रव्यापी स्तर अभूतपूर्व रहा। 700 जिलों के 10,000 से अधिक स्थानों पर, लगभग 30 करोड़ नागरिकों ने खेल के मैदानों केकार्यकलापों, साइकिलिंग रैलियों और स्वदेशी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। देश के विभिन्न हिस्सों से 3,000 से अधिक नमो फिट इंडिया क्लब साइक्लिंग भी इसमें शामिल हुए, जिससे फिटनेस, स्थिरता और सामुदायिक भावना का संदेश और मजबूत हुआ।

हिमालय की घाटियों से लेकर तटीय शहरों तकऔर महानगरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक, राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के इस ऐतिहासिक तीन दिवसीय समारोह के तीसरे दिन, भारत ने एक साथ साइकिलिंग की। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने समानान्तर कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें प्रतिष्ठित एथलीटों और जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों के साथ मिलकर साइकिलिंग की। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में 2500 से ज्‍यादा प्रतिभागियों के साथ साइकिलिंग की, तेलंगाना के राज्यपाल श्री जिष्णु देव वर्मा ने तेलंगाना में 1000 से अधिक उत्साही लोगों के साथ संडे ऑन साइकिलिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जबकि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य सांसदों और प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भी इसमें भाग लिया।

इस उत्साह को और बढ़ाते हुए, मुंबई के बोरीवली राष्ट्रीय उद्यान में ‘संडे ऑन साइकिल’का एक विशेष संस्करण आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे और बॉलीवुड के विख्‍यात अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भाग लिया। श्रीमती रक्षा खडसे ने कहा, ‘‘डॉ. मनसुख मांडविया के विजन के तहत, हमारा खेल मंत्रालय पिछले एक साल से देश के विभिन्न हिस्सों में ‘संडे ऑन साइकिल’का आयोजन कर रहा है। आज, मैंने मुंबई में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया। ‘संडे ऑन साइकिल’लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का एक मिशन है।’’

भारतीय फिल्म उद्योग के विख्‍यात अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बच्चों के बीच शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता पर बल दिया। श्री श्रॉफ ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिट इंडिया की पहल की है और सभी बच्चों को इस पहल का पालन करना चाहिए।’’

दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों से ज्‍यादा नागरिकों, एथलीटों और फिटनेस प्रेमियों ने हिस्सा लिया। कई राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के अध्‍यक्षों और अग्रणी व्‍यक्तियों ने भी डॉ. मनसुख मांडविया के साथ साइकिल चलाई, जिससे फिटनेस को एक जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा देने के लिए भारत के खेल निकायों की प्रतिबद्धता का पता चलता है।

ध्यानचंद पुरस्कार विजेता और पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस अभियान में लाखों लोगों ने भाग लिया है। यह शानदार है और भारतीय खेलों के विकास के बारे में बहुत कुछ कहता है। आज का वातावरणसचमुच अद्भुत और जोश तथा उत्साह से भरपूर था। रविवार की सुबह सभी आयु वर्ग के लोग एक साथ आए। मैं फिट इंडिया आरंभ करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।’’

स्टेडियम में सुबह-सुबह जुम्बा सेशन, योग, स्किपिंग, फिटनेस गेम्स का आयोजन किया गया, और उन 11 युवा पर्वतारोही लड़कियों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो मनाली में प्रशिक्षण के बाद माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए निकलेंगी। राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह के तहत प्रयागराज से दिल्ली तक साइकिल चलाकर आए साइकिल सवारों को भी सम्मानित किया गया।

आज के अन्य मुख्य आकर्षणों में एसएआई एनएसएससी बेंगलुरु में समानांतर कार्यक्रम शामिल थे, जहां पैरालिंपियन अंकुर धामा और रवि रंगोली ने रैली का नेतृत्व किया।एसएआई एनसीओई जगतपुर और एसटीसी कटक में ओडिशा के खेल संघों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए गए। अपनी शुरुआत से, फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान देश भर में 40,000 से अधिक स्थानों पर सात लाख से ज्‍यादा लोगों तक पहुंच चुका है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

इसका नेतृत्व युवा मामले और खेल मंत्रालय, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई), योगासन भारत और माईभारत के सहयोग से कर रहा है। यह अभियान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई), एसएआई प्रशिक्षण केंद्रों (एसटीसी) और खेलो इंडिया केंद्रों में एक साथ चलाया जा रहा है।