अयोध्या 01 सितम्बर (SHABD) : आज से प्रदेशव्यापी “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत अब पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचे वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सरकार के इस सख्त आदेश का असर अयोध्या सहित प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला।अयोध्या में पेट्रोल पंपों पर कुछ लोगों को बिना हेलमेट आने पर असुविधा का सामना करना पड़ा। कई लोग बहाने बनाते नजर आए कि हेलमेट घर पर भूल गए या कल से जरूर लगाऊंगा।
हालांकि पेट्रोल पंप संचालकों ने साफ कर दिया कि अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि यह अभियान केवल नियमों के पालन के लिए नहीं, बल्कि नागरिकों की जान की सुरक्षा के लिए है। सड़क हादसों में अक्सर छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर देती है और हेलमेट ऐसे समय में सबसे बड़ा सुरक्षा कवच साबित होता है। पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18