भारत राष्ट्र समिति ने के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है। कविता पर पार्टी के खिलाफ काम करने और संगठन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
सितंबर 02, नई दिल्ली (SHABD) :भारत राष्ट्र समिति BRS ने के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है। कविता पर पार्टी के खिलाफ काम करने और संगठन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
के. कविता, जो तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं, ने 2023 में BRS की हार के बाद कांग्रेस का साथ देने की बात कही थी और पार्टी के अंदरूनी मुद्दों पर खुलकर आलोचना की, जिसे चंद्रशेखर राव और बाकी नेताओं ने अनुशासनहीनता माना।
बीआरएस ने कहा कि हाल के दिनों में कविता के व्यवहार और उनकी गतिविधियां पार्टी के हितों के खिलाफ रही हैं। उन पर ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल होने और संगठन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। बीआरएस ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने एमएलसी कविता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18