टोमन साहू पैरा ओलंपिक में भाग लेने कोरिया जाएंगे 30 को

रायपुर, 03 सितंबर (आरएनएस)। सीआरपीएफ के जवान टोमन साहू निवासी नवागांव अहिवारा जिला बालोद जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज है ने प्रेस क्लब रायपुर पहुंचकर जानकारी दी कि उन्होंने अभी हाल ही में चेक गणराज्य में आयोजित अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है। वे पैराओलंपिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 30 सितंबर को जो कोरिया में आयोजित हो रही है में भाग लेने जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ मुख्यालय हैदराबाद एवं रायपुर स्थित कार्यालय से उन्हें तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है। अनेक कठिनाईयों को झेलते हुए उन्होंने पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रात दिन मेहनत की है।

टोमन के अनुसार झारखंड में नक्सली मोर्चें में मुठभेड़ के दौरान बम ब्लास्ट होने से उनके पैरों में सांघातिक चोट आई है। इसके बाद भी वे निरंतर अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश एवं प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक लाने के लिए अभ्यासरत है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18