सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया उद्घाटन, स्व. विनय शर्मा को दी श्रद्धांजलि
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव गोकुल सोनी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर रायपुर के स्थानीय संपादक हर्ष पांडेय मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्यजनों ने वरिष्ठ फोटोग्राफर स्व. विनय शर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अतिथियों ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और तस्वीरों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विनय शर्मा द्वारा खींची गई कुछ तस्वीरों से जुड़े संस्मरण भी साझा किए।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनका स्व. विनय शर्मा और गोकुल सोनी से गहरा और पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी कई ऐतिहासिक तस्वीरें विनय शर्मा ने खींची थीं। निधन से एक माह पूर्व उन्होंने मुझे पुरानी तस्वीरों की एलबम भेंट की थी। उनका जाना पत्रकारिता और फोटोग्राफी जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि, प्रेस क्लब ने इस आयोजन को उनकी स्मृति को समर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोकुल सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से फोटोग्राफरों को नई ऊर्जा मिलती है। प्रेस क्लब की यह परंपरा सराहनीय है और नई कार्यकारिणी इसे आगे बढ़ा रही है। विशिष्ट अतिथि हर्ष पांडेय ने कहा कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। तस्वीरें अपनी कहानी खुद कहती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी समाज के लिए प्रेरणादायी होगी। समारोह में प्रेस क्लब महासचिव डा. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं बृजेश चौबे समेत कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
भावुक कर गया संदेश
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने स्वागत भाषण में प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की और स्व. विनय शर्मा की पत्नी अपराजिता शर्मा का संदेश भी पढ़ा, जिसे उन्होंने अमेरिका से भेजा था। इस संदेश ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी को भावुक कर दिया।
5 तक चलेगी प्रदर्शनी
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शनी 5 सितंबर तक चलेगी। इसमें कुल 33 फोटोग्राफरों के 100 से अधिक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। प्रतियोगिता को चार श्रेणियों – 25 सालों का छत्तीसगढ़, हेरिटेज, नेचर और ड्रोन फोटोग्राफी – में आयोजित किया गया है। विशेष आकर्षण के रूप में स्व. विनय शर्मा की तस्वीरों की अलग गैलरी बनाई गई है।