भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 4, 2025 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पूर्व मंत्री स्व. श्री निर्भय सिंह पटेल अपनी ईमानदारी और सार्वजनिक जीवन में शुचिता के लिए जाने जाते हैं। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के लिए उनका नाम हमेशा अमर रहेगा। स्व. श्री पटेल का नाम आज भी बड़े आदर के साथ लिया जाता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को इंदौर में पूर्व वन मंत्री स्व. श्री पटेल के 29वें पुण्य स्मरण दिवस पर “निर्भयसिंह पटेल स्मृति विचार मंच” द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंतरविद्यालयीन भारतीय मंत्री स्तरीय वाद–विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल हुये।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिताओं से नई पीढ़ी के अच्छे वक्ता सामने आते हैं। भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल में शास्त्रार्थ होते थे, जो अब वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का रूप ले चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल, खेल, कृषि और रक्षा विभाग सहित सभी विभागों के बजट में काफी वृद्धि हुई है और देश का विकास तीव्र गति से हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में वाद–विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि स्व. श्री निर्भय सिंह पटेल अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से इंदौर की राजनीति में अलग ही पहचान स्थापित की। श्री तोमर ने कहा कि “प्रतिकूलता में से अनुकूलता निकालने” की जो कला स्व. श्री पटेल में थी वह अनूठी ही थी। उन्होंने सुझाव दिया कि इस वर्ष की वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय में भारत सरकार के कृषि, रेल और खेल विभाग को शामिल किया गया है। अगले वर्ष से रक्षा विभाग को भी शामिल किया जाना चाहिए।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि स्व. श्री निर्भय सिंह पटेल की तरह सार्वजनिक जीवन में ईमानदार रहकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। स्व. श्री पटेल ने प्रदेश में एक ईमानदार और सशक्त मंत्री के रूप में अपनी पहचान स्थापित की जो आज भी याद की जाती है। विधायक मनोज पटेल ने कहा कि यह उनके पिता दादा श्री निर्भय पटेल की स्मृति में आयोजित होने वाला एक ऐसा कार्यक्रम है, जो युवाओं को लम्बे समय से देश के बारे में सोचने और नई दिशा देने के लिए प्रेरित करता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव और विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर स्व. श्री निर्भय सिंह पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने और श्री जीतू जिराती ने आभार माना। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष विषय के विजेता छात्र श्री जय मिश्रा और विपक्ष विषय के विजेता छात्र श्री संघमित्र भार्गव ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक श्री मधु वर्मा, विधायक देपालपुर श्री मनोज पटेल, श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री गोलू शुक्ला, श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा, श्री सुदर्शन गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विजेताओं को 2.30 लाख रुपए की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप की गई प्रदान
वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेताओं को दो लाख तीस हजार रुपए की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित की गई। डेली कॉलेज के छात्र संघमित्र भार्गव ने अपने उत्कृष्ट तर्क-वितर्क से प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान पर साउथ वैली स्कूल के छात्र अथर्व राठौर रहे। प्रतियोगिता में कृषि, रेल और खेल जैसे विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े विषयों पर आयोजित वाद–विवाद में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को दस–दस हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 5100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज श्रेणी में जय मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
कुल 60 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें 22 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इनमें से स्कूल स्तर के 16 और कॉलेज स्तर के 6 विद्यार्थी थे। प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों को श्रेष्ठ घोषणा पत्र तैयार करने के लिए ग्यारह–ग्यारह हजार रुपए के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रवि पटेल और निरल पटेल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि समिति का उद्देश्य युवा पीढ़ी को विचारशील, तर्कसंगत और रचनात्मक संवाद की दिशा में प्रेरित करना है।