पूर्वी सिंहभूम 08 सितंबर (SHABD): जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जेसीए झारखंड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के रोहना विजय शांडिल्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया और उन्हें दस हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
लौहनगरी जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेसीएस झारखंड ओपन शतरंज प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के रोहना विजय शांडिल्य का दबदबा रहा। वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनदीप मुखी दूसरे और जमशेदपुर के ही देवांजन सिंह तीसरे स्थान पर रहें। इस दौरान सभी प्रतिभागियों में भारी उत्साह दिखा।
वहीं अंडर 15 बालक वर्ग में भावेश शरण पहले और अंडर 15 बालिका वर्ग में नित्या भारती ने खिताब जीता। इस दौरान टॉप 20 आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य रूप से मुकुल विनायक चौधरी और मनोज कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार तिवारी, विजय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18