हथबंद स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए मंडल रेल प्रबंधक का तिलक लगाकर अभिनंदन किया

रायपुर -8 सितंबर, 2025 : आज दिनांक 8 सितंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद द्वारा दाधापारा से रायपुर के मध्य निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जब वह हथबंद स्टेशन पर उतरे तो दैनिक यात्रियों ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ठहराव के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और तिलक लगाकर अभिनंदन किया। दैनिक यात्रियों ने रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया एवं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का हथबंद स्टेशन पर ठहराव होने से दैनिक यात्रियों ने बताया कि दैनिक जीवन में परिवार को अधिक समय देने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली लगभग 52 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल के बिल्हा रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर नागपुर इंटरसिटी, सारनाथ, शालीमार एवं शिवनाथ एक्सप्रेस को ठहराव दिया गया है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव हथबंद में दिया गया है, एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव देवबलोदा चरौदा में दिया गया है।

दिनांक 1 सितंबर 2025 को पहली बार हथबंद रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रुकने पर दैनिक यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भव्य स्वागत किया था स्थानीय नागरिकों ने उक्त स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से नौकरीपेशा लोगों को, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रायपुर शहर आने वाले युवाओं को, व्यापार के सिलसिले में आने जाने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा हो गया हैं ।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18