उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उन्नाव दौरा, अधिकारियों संग विकास योजनाओं की समीक्षा

लखनऊ 13 सितंबर 2025 (SHABD): उन्नाव दौरे पर पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक और अन्य नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए गए और भव्य माला पहनाई गई। इसके बाद वह पूर्व भाजपा अध्यक्ष अवधेश कटियार के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी दिवंगत माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उप मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया और फिर विकास भवन में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए किसानों, गरीबों, युवाओं, मजदूरों और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

मौर्य ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और सुशासन व विकास के संकल्प पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने बिजली, खाद और राजस्व जैसी स्थानीय समस्याओं के समाधान पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी तहसील, थाना और ब्लॉक स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित करें।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18