राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

रांची 16 सितंबर 2025(SHABD): लोहरदगा: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अंतर्गत लोहरदगा में अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की खुराक स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में खिलायी गयी.इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित किया जाता है।

इसमें एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक 1-19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर/किशोरियों को चिकित्सकों की उपस्थिति में दी जाती है। यह दवा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में दी जाती है। जो बच्चे अब तक यह खुराक नहीं ले सके हैं उनके लिए एक दिन फिर 19 सितंबर 2025 को मॉप-अप राउंड का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्र और सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि कृमि मुक्ति के लिए सभी को एल्बेंडाजोल की गोली दी जाती है। 1-2 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल की आधी गोली और इससे अधिक उम्र के बच्चों/किशोरों के लिए पूरी गोली खिलायी जाती है। इस खुराक का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं है। सभी को एल्बेंडाजोल की खुराक लेनी चाहिए ताकि कृमि के दुष्प्रभाव को दूर किया जा सके। कृमि किसी भी उम्र के व्यक्ति हो सकता है लेकिन अल्बेंडाजॉल की गोली लेने से कृमि समाप्त हो जाते हैं।

कृमि होने की स्थिति में एल्बेंडाजोल नहीं खाने से विशेषकर किसी बच्चे के कुपोषित रहने की अधिक संभावना रहती है। भोजन से जो पोषक तत्व उस बच्चे को प्राप्त होना चाहिए वह पेट में कृमि होने की स्थिति में नहीं प्राप्त हो पाता है। लोहरदगा मे इस अभियान को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18