सुरखी में सेवा पखवाड़ा : स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का होगा आयोजन

“स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के तहत शिविरों की श्रृंखला आज से

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक प्रदेशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह अभियान समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंचें और इसका लाभ लें।

18 से 29 तक स्वास्थ्य शिविर लगेंगे :

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 18 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जैसीनगर तथा 29 सितंबर को सुरखी में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ सहित चिकित्सकों की अनुभवी टीम उपस्थित रहेगी। जैसीनगर में डॉ. सुधीर साहू, डॉ. संतोष पटेल, डॉ. धर्मेंद्र कनेरिया, डॉ. प्रशांत तिवारी, डॉ. अभिषेक ठाकुर, डॉ. अदिति दुबे और डॉ. अंकिता सिंह अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

जैसीनगर, राहतगढ़, और सुरखी में रक्तदान शिविर :

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि रक्तदान शिविरों का आयोजन 19 सितंबर को जैसीनगर, 20 सितंबर को राहतगढ़ और 21 सितंबर को सुरखी में किया जाएगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि, रक्तदान महादान है। आपके एक प्रयास से अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।

खाद्य मंत्री ने किया सामाजिक भागीदारी का आह्वान :

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

खाद्य मंत्री राजपूत ने भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, मंडल अध्यक्षों एवं स्थानीय संगठनों से अपील की कि वे क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को इन शिविरों तक लेकर आएं और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगा, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ करेगा। श्री राजपूत ने विश्वास व्यक्त किया कि सुरखी क्षेत्र के लोग उत्साहपूर्वक इन शिविरों में शामिल होकर इस सेवा पखवाड़े को सफल बनाएंगे और “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” के संकल्प को साकार करेंगे।