रायपुर। Raipur get ready! Indian Medical Association – Medical Students’ Network (IMA-MSN) लेकर आ रहा है अपना biggest medical youth festival “TARANG 2025”, happening on 20-21 September at Pt. J.N.M. Medical College, Raipur.
इस बार TARANG और भी खास होने वाला है, क्योंकि Chief Guests में Hon’ble Health Minister sir students का उत्साह बढ़ाने आएंगे।
Event में होंगे not one, not two but 9 exclusive hands on workshops – आईएमए कार्यशालाओं का सारांश इस
प्रकार है:
चिकित्सा कार्यशालाएं
बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS): इस कार्यशाला के मेंटर डॉ. प्रतिभा शाह हैं। यह कार्यशाला नए ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी।
ऑर्थोपेडिक्सः इस कार्यशाला के मेंटर डॉ. सुरेंद्र शुक्ला और डॉ. सुशील शर्मा हैं। यह LH2 में होगी।
OBS (Obstetrics): इस कार्यशाला की मेंटर डॉ. सरिता अग्रवाल हैं। इसका आयोजन डेमॉस्ट्रेशन रूम में किया जाएगा।
BSS (Basic Surgical Skills): इस कार्यशाला के मैटर डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. संदीप दवे, और डॉ. यूसुफ मेनन हैं। यह एग्जाम हॉल में आयोजित होगी।
ATLS (Advanced Trauma Life Support): इस कार्यशाला के मेंटर डॉ. पूर्णेदु सक्सेना हैं। इसका आयोजन नए
ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
ECG (Electrocardiography): इस कार्यशाला के मैटर डॉ. शेओ कुमार शर्मा हैं। यह LH3 में होगी।
बेसिक ऑफ रेडियोलॉजी: इस कार्यशाला के मैटर डॉ. विवेक महावर हैं। यह LH2 में आयोजित होगी।
नवजात पुनर्जीवनः इस कार्यशाला के मेंटर डॉ. श्रेयंश वलजियानी हैं। यह LH1 में आयोजित की जाएगी।
जहाँ medical students को मिलेगा real-time practice aur exposure.
सिर्फ इतना ही नहीं होगा “Samvaad”, एक ऐसा platform जहाँ students directly one-on-one doctors से बात
कर सकेंगे, अपने सवाल रख सकेंगे और सीख पाएँगे leadership aur policy-making की बारीकियाँ।
इसके साथ होगा MedX एक inspiring session जहाँ Dr. Purendu Saxena, Dr. Devendra Naik, aur अन्य
renowned experts 3अपने अनुभव और vision से students को guide करेंगे।
और साथ में, cultural nights, aur creative competitions तो हैं ही – making TARANG 2025 a complete festival
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
of knowledge, culture and youth power.
TARANG 2025-Where knowledge meets culture, and youth create history!