गोरखपुर में सीएम योगी ने विकसित भारत-विकसित उ.प्र. विजन 2047 कार्यशाला का किया शुभारंभ

लखनऊः,21 सितम्बर 2025 (SHABD): गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” विजन 2047″ कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 में देशवासियों से 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प साझा किया था।

सीएम योगी ने कहा कि अगले 22 वर्षों में उत्तर प्रदेश को विकसित भारत की नींव तैयार करनी है और 2029-30 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर देश का अपना नेशनल कैरेक्टर होता है। आप भारत के अंदर जाएंगे तो भारत का नागरिक आध्यात्मिक दृष्टि से जुड़ा पाएंगे। कार्यशाला में शिक्षकों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं और उद्योगपतियों ने भाग लिया।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18