नई दिल्ली (PIB ): केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने संसदीय क्षेत्र रायसेन का दौरा किया। श्री शिवराज सिंह ने यहां अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। सबसे पहले उन्होंने रायसेन की अवंतिका कॉलोनी में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया और सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 75 पौधे लगाए। वहीं केन्द्रीय कृषि मंत्री ने साँची में नमो वाटिका का उद्धाटन किया और रक्तदान स्वास्थ्य शिविर में भी शामिल हुए।
इसके अलावा श्री शिवराज सिंह ने जीएसटी सुधारों पर ट्रेक्टर छूट व कृषि उपकरणों के संबंध में व्यापारियों से चर्चा की और एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम व स्वदेशी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान श्री चौहान ने जनसमूह को स्वच्छता, एक राष्ट्र एक चुनाव और स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत आज एक वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नए जीएसटी सुधारों पर व्यापारियों से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, 22 सितंबर नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की दरें कम हो रही है, जिसमें ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर जीएसटी 18% से 5% कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस कदम से अलग-अलग श्रेणी के ट्रैक्टरों की कीमत में 23 हजार रुपये से लेकर 63 हजार रुपये तक की भारी कमी होगी। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है, जिसके लिए उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने, दोनों की आवश्यकता है और दोनों लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मशीनीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनें किसानों के लिए उत्पादन बढ़ाने और खेती की लागत घटाने में बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कृषि उपकरण निर्माताओं और व्यापारियों से कहा कि 22 सितंबर से किसानों को जीएसटी में छूट का लाभ तुरंत उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसानों को सीधे आर्थिक राहत मिलेगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आपसे एक अपील करना चाहता हूँ। आपके माध्यम से पूरे देशवासियों से कहना चाहता हूँ। देश को मजबूत और अर्थव्यवस्था को ताकतवर बनाने के लिए हमें भी कुछ करना पड़ेगा। एक अपील प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की है। हम हमारे दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली चीजें वही खरीदें जो अपने देश में बनी हों। ये इंपोर्टेड का मोह छोड़ दो और स्वदेशी अपनाओ। स्वदेशी का मतलब है, वो चीज़ हमारे देश में बनी हो। उसमें हमारे लोगों का पसीना लगा हो, जिससे उनका रोजगार बढ़े। आज हम संकल्प भी करें कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन हमें हमारी अर्थव्यवस्था को नंबर 1 पर पहुंचना है। अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने देशवासियों को विशेषकर कारीगर, सेल्फ हेल्प ग्रुप, स्थानीय निर्माता, एमएसएमई इनको ताकत देने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हम आज स्वदेशी का संकल्प लें।
स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्री शिवराज सिंह ने रायसेन स्थित मंदिर में साफ-सफाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी समाज सुधारक भी हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भारत में स्वच्छता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पहले लोग स्वच्छता को केवल नगर पालिका का काम मानते थे, लेकिन अब हर व्यक्ति को यह जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने अपील की कि अगर हम सब संकल्प लें तो घर, कॉलोनी, शहर साफ-सुथरा और सुंदर रखा जा सकता है। ये समाज का अभियान है, ये सेवा पखवाड़ा हम सभी को मिलकर करना है, क्योंकि ये लोगों की सेवा के लिए है। साथ ही केन्द्रीय कृषि मंत्री ने सभी को स्वच्छता व पर्यावरण बचाने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वृक्षारोपण, रक्तदान और स्वच्छता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत स्वच्छता के मामले में पीछे था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने झाड़ू उठाकर पूरे देश में जनजागरण किया। उन्होंने कहा कि, संकल्प दिलाते हुए कहा कि, हर व्यक्ति साल में 100 दिन और हफ़्ते में 2 घंटे सफाई जरूर करें। रायसेन जिले को स्वच्छता की दौड़ में आगे लाने के लिए गांव-गांव और कस्बों तक यह संदेश पहुँचाया जाना चाहिए।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18