बहराइच: आदमखोर भेड़िये का आतंक, 3 बच्चों की मौत और दर्जनभर लोग घायल, पकड़ने में जुटी 32 टीमें

लखनऊ, 23 सितंबर 2025(SHABD) :बहराइच के मंझारा तौकली क्षेत्र में आदमखोर भेड़िये (या अज्ञात वन्य जीव) का आतंक जारी है। अब तक इस खूंखार जानवर ने तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। हमलों से दहशत में आए ग्रामीण रातभर पहरा दे रहे हैं। वहीं वन विभाग की 32 टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं।

ड्रोन कैमरे, थर्मल कैमरे, ट्रैपिंग डिवाइस और चार पिंजरों के सहारे जाल बिछाया गया है, लेकिन अब तक जानवर पकड़ में नहीं आया है। प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. राम सिंह यादव ने बताया कि इलाके को चार सेक्टरों में बांटकर टीमें तैनात हैं और पुलिस के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस आदमखोर को पकड़कर क्षेत्र में शांति बहाल की जाएगी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18