विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्क रुबिओ से मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्क रुबीओ से संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान मुलाकात की। बातचीत में वर्तमान चिंता के कई द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली, 23 सितंबर 2025 (SHABD) :विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्क रुबीओ से संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिलकर अच्छा लगा। हमारी बातचीत में वर्तमान चिंता के कई द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रगति के लिए निरंतर सहयोग के महत्व पर सहमति हुई। हम संपर्क में बने रहेंगे।’

भारत और अमेरिका के बीच इस समय व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, नई प्रौद्योगिकी और वीज़ा जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। अमेरिकी प्रशासन द्वारा हाल ही में नई वीज़ा शुल्क व्यवस्था पर दी गई स्पष्टता ने भारतीय आईटी कंपनियों और स्टार्टअप्स को राहत दी है। वहीं, कुछ भारतीय निर्यातों पर टैरिफ का सवाल अब भी समाधान की प्रतीक्षा में है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18