विष्णु का सुशासन महिलाओं को सशक्त बनाने के संकल्प की दिशा में सतत काम कर रहा : अवस्थी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी ने मंगलवार को धमतरी जिले के ग्राम करेलीबड़ी में प्रदेशस्तरीय महतारी सदन लोकार्पण कार्यक्रम में 51 महतारी सदनों को मातृशक्ति को समर्पित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा सहित प्रदेश सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने तथा आपसी समरसता स्थापित करने, सामायिक कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी तथा महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण कराया जा रहा है। महतारी सदन निर्माण की इस योजना के तहत प्रथम चरण में वर्ष 2024-25 अंतर्गत कुल 202 महतारी सदन के लिए कुल 50 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। लगभग 25सौ वर्गफीट में निर्मित होने वाले प्रत्येक महतारी सदन की लागत 24.70 लाख रूपए है, जिससे प्रत्येक महतारी सदन में एक हॉल, कमरा, किचन, स्टोर, दुकान, बाउड्रीवाल, प्रसाधन एवं बोरवेल का निर्माण कराया गया है।

श्रीमती अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में ‘विष्णु का सुशासन’ आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने की मोदी की गारंटी के तहत व्यक्त संकल्प की दिशा में सतत काम कर रहा है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18