बरेली में 458वीं ऐतिहासिक रामलीला का भव्य मंचन, अयोध्या के कलाकारों ने जीवंत किया रामकथा

लखनऊ, 26 सितंबर 2025(SHABD) : बरेली के चौधरी तालाब पर देश की तीसरी और उत्तर भारत की प्राचीन 458वीं रामलीला का मंचन चल रहा है। यह रामलीला मुग़ल और ब्रिटिश शासन के समय से लगातार आयोजित हो रही है। रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति के तत्वावधान में अयोध्या से आए कलाकार इसे प्रस्तुत कर रहे हैं। यह 19 दिन तक तीन स्थानों—चौधरी तालाब, बड़ा बाग मैदान और रानी साहब फाटक पर आयोजित होगी। शोभायात्राओं, धार्मिक झांकियों और सजीव मंचन के जरिए बरेली की सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक आस्था को जीवंत रखा गया है।

समिति अध्यक्ष पंडित रामगोपाल मिश्रा के अनुसार, इसकी शुरुआत 1624 संवत में लखना स्टेट के राजा जयचंद्र ने कराई थी। रामलीला में शिव-पार्वती विवाह, सती मोह और दक्ष यज्ञ से शुरुआत होती है। इसके बाद भव्य रामबारात, विवाहोत्सव, गंगातट पर राम-केवट संवाद और दशहरा महोत्सव पर रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण वध, रामराज्याभिषेक तक का मंचन होता है। अयोध्या से आए कलाकार ललित राम जी का अभिनय कर रहे हैं और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास कर रहे हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18