सूरज की रोशनी से दिनकर का घर हुआ रोशन

रायपुर, 27 सितंबर 2025 : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इस योजना से रायगढ़ शहर के किरोड़ीमल नगर निवासी श्री दिनकर मिश्रा ऊर्जा आत्मनिर्भरता के प्रतीक बन गए हैं। उन्होंने योजना की सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत अपने मकान की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किया है।

योजना की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने तत्परता से आवेदन किया और सोलर सिस्टम लगवाया। अगस्त माह में सोलर पैनलों से 325 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें 1,853 रुपए की छूट प्राप्त हुई और कुल बिल मात्र 296 रुपए आया। अब उन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही उनका बिजली बिल शून्य हो जाएगा।

श्री मिश्रा ने कहा कि यह योजना केवल बिजली बिल में राहत नहीं देती, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में भी सहायक है। सूरज की रोशनी अब उनके लिए आत्मनिर्भरता और स्थायित्व का प्रतीक बन चुकी है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए सचमुच वरदान सिद्ध हो रही है और देश को हरित, स्वच्छ तथा आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर कर रही है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18