दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल का राजभाषा पखवाड़ा 2025 संपन्‍न

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल पर दिनांक 14.09.2025 से 29.09.2025 तक राजभाषा पखवाड़ा का सफल आयोजन किया गया । दिनांक 14.09.2025 को माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्‍यक्षता में गांधी नगर, गुजरात में आयोजित सम्‍मेलन के साथ ही पूरे देश में राजभाषा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ हुआ । उक्‍त सम्‍मेलन के दौरान मंडल रेल प्रबंधक की अध्‍यक्षता में संचालित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, रायपुर को वर्ष 2024-25 के लिए ‘ प्रशंसनीय ’ श्रेणी में ‘‘ नराकास प्रोत्‍साहन सम्‍मान ’’ प्रदान किया गया ।

राजभाषा पखवाड़ा के दौरान मंडल के अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए विभिन्‍न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस दौरान दिनांक 17.09.2025 को प्रारंभ की गई हिन्दी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता से लेकर दिनांक 29.09.2025 को हुए समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह तक आयोजित कुल 07 प्रतियोगिताओं में 109 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।
साथ ही, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, रायपुर के सदस्‍य कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए आयोजित 03 हिंदी प्रतियोगिताओं में कुल 56 अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया । इसके अलावा राष्‍ट्रकवि ‘ दिनकर ’ की जयंती एवं हिंदी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया । हिंदी कार्यशाला में कुल 100 अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया ।

दिनांक 29.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद की अध्‍यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, रायपुर की तिमाही बैठक आयोजित की गई । उक्‍त बैठक में अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान मंडल में राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई । इसके पश्‍चात राजभाषा पखवाड़ा 2025 के दौरान आयोजित उक्‍त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद के करकमलों द्वारा प्रशस्‍ति पत्र एवं नकद पुरस्‍कार प्रदान किए गए ।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18