रायपुर। ग्रामीण क्षेत्र में यह पाया गया है कि कुछ वाहन चालक अपने ट्रैक्टर या अन्य कृषि यंत्रों में खेती कार्य हेतु उपयोग में लाए जाने वाले ‘कैज-व्हील’ लगाकर उन्हें आम सड़कों पर चलाते हैं। इससे सड़कों पर गहरे निशान व गड्ढे निर्मित हो जाते हैं, जिससे आमजन को आवागमन में बाधा आती है और सड़कें बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
परिवहन मुख्यालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि कैज-व्हील लगे वाहन केवल कृषि कार्य अथवा खेतों तक सीमित रहेंगे। ऐसे वाहनों को शासकीय/सार्वजनिक सड़कों पर चलाना प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन/चालक के विरुद्ध भारतीय मोटर यान अधिनियम व परिवहन नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी,
प्रभारी उड़नदस्ता रायपुर, श्री केशव रजवाड़े ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम द्वारा इस पर कारवाही की का रही है साथ ही जन-जागरूकता के लिए ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के नियम, कैज-व्हील वाहन सड़क पर न चलाने के नुकसान, और परिवहन विभाग की कार्रवाई संबंधी जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों को आग्रह किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में यदि कैज-व्हील लगे वाहन सड़क पर दिखें तो तत्काल इसकी सूचना परिवहन विभाग को दें व सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18